आईसीआईसी बैंक का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 1221 करोड़ रुपये

0

नई दिल्‍ली, 09 मई (हि.स.)। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 1,221 करोड़ रुपये रहा है। गौरतलब है कि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,913.82 करोड़ रुपये थी।

वहीं, संपत्ति के मोर्च पर 31 मार्च, 2020 तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 5.53 फीसदी थीं, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.70 फीसदी था।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी से मार्च, 2020 के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। साथ ही समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.41 फीसदी स्‍तर पर आ गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.06 फीसदी के स्तर पर था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *