आईसीसी महिला विश्व कप: भारत की नजरें जीत की हैट्रिक पर
नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजरें अब आईसीसी महिला T20 विश्व कप में सेमीफाइनल में अपना स्थान मजबूत करने पर होगी। भारत का अगला मुकाबला अब 26 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी प्वाइंट नहीं गवाया है और दोनों की कोशिश अपने विजय रथ को चलाए रखने पर होगी। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को धूल चटाई है, वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था।
भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर का खेल थोड़ा सा डगमगाया हुआ है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी दोनों मैचों में सस्ते में अपना विकेट गवा दिया था, तो हरमन की कोशिश भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी लय में लौटने की होगी। 16 साल की शेफाली वर्मा ने दोनों मैचों में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और सभी को उनसे एकबार फिर वही उम्मीद रहेगी। दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रॉड्रिक्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को अच्छी वापसी दिलाई थी, तो उनसे भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले मुकाबले में श्रीलंका के 128 रनों का पीछा करते हुए आसानी से उन्होंने लक्ष्य का पीछा कर लिया था। टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले मैच में पूरी जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए नाबाद 75 रन की शानदार पारी खेली थी। भारत के अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इतिहास में अभी तक न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है।
संभावित 11 खिलाड़ियों के नाम:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिक्स, वेदा कृष्णमूर्ति, तनिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी और राजेश्वरी गायकवाड़।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूज़ी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टोन, हेले जेन्सेन, लेह कास्पेरेक,अन्ना पीटरसन, राहेल प्रिस्ट (विकेटकीपर), ले ताहू और केटी पर्किन्स।