आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : शमी ने हासिल की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

0

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (937 अंक) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (912 अंक)  रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।



नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दस में प्रवेश किया। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सात विकेट हासिल किया। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ। शमी ने आठ स्थानों की छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया,जो उनके टेस्ट कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। शमी के 790 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) शीर्ष पर बरकरार हैं,जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (802 अंक) चौथे स्थान पर कायम हैं। रविचंद्रन अश्विन (780 अंक) शीर्ष दस में शामिल तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

बल्लेबाजों के रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल (691 अंक) को सात स्थानों का फायदा हुआ है। वह 11वें स्थान पर हैं,जो कि उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (937 अंक) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (912 अंक)  रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 701 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं।

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। रहीम 30वें और दास 86वें स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाज अबू जायद 18 स्थानों की छलांग लगाते हुए 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *