नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में मयंक 700 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ टॉप 10 में शामिल में वे चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें मयंक अग्रवाल के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ भी पहले टेस्ट में शानदार 243 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारत ने वह मैच पारी एवं 130 रन से जीत लिया था। मयंक को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला और करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।
वहीं आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के मामले में स्टीव स्मिथ से केवल तीन अंक पीछे हैं। स्मिथ 931 अंकों के साथ टॉप पर हैं, जबकि विराट 928 अंकों के साथ नंबर दो पर हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा 791 अंकों के साथ चौथे और भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 759 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल से घातक गेंदबाजी का फायदा मिला है। दोनों गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंच गए है। ईशांत 716 अंक के साथ 17वें स्थान पर एवं उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर. अश्विन टॉप 10 में शामिल भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह 794 अंकों के साथ पांचवें और 772 अंक के साथ अश्विन नौवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले जबकि साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा 406 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि आर. अश्विन 308 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर सूची में शीर्ष पर हैं।