आईसीसी टी20 महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती

0

नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप का सफर अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जहां भारतीय महिला टीम पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला गुरुवार 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने चारों ग्रुप मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी है। भारतीय टीम लगातार अपना दूसरा टी20 विश्व कप सेमीफाइनल खेल रही है। पिछली बार 2018 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ही हाथों भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, तो उनकी नजरें इस बार हिसाब चुकता करने पर होंगी।
भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को धूल चटाई है। 100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर भी रही थी। युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा इस वर्ल्ड कप को कभी नहीं भुला पाएंगी। 170 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल चार मैचों में 161 रन बनाएं हैं और अभी तक विश्व कप में कोई मैच एसा नहीं था, जिसमें उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत ना दिलाई हो। अपने इसी प्रदर्शन के चलते शेफाली टी20 की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजी में पहले स्थान पर पहुंच गई है। गेंदबाजी में पूनम यादव ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। उनके साथ दीप्ति शर्मा, राधा यादव और शिखा पांडेय ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की है।
वहीं, इंग्लैंड की टीम की बात करें तो उन्होंने भी अभी तक विश्व कप में सिर्फ एक मैच गवाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गवाने के बाद इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की और अपने अगले तीन मैचों में थाईलैंड, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज को मात दी। ग्रुप बी में इंग्लैंड दूसरे पायदान पर रही। ऑल राउंडर नेट सीवर ने अबतक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 202 रन बनाए हैं और ठीक उनके पीछे इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए हैं। इन दोनों के ऊपर टीम को लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में सोफी एकेलस्टोन ने शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 की ताज़ा रैंकिंग में वह गेंदबाजी में नंबर एक गेंदबाज भी बनी हैं। वहीं, टीम की सीनियर गेंदबाज कैथरीन ब्रंट की फॉर्म अच्छी नहीं रही है।
दोनों टीमों की बात करें तो दोनों में ही बराबर की टक्कर नजर आती है। भारत का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है और इंग्लैंड को बड़े स्तर पर खेलने का अनुभव है। इंग्लैंड ने ही भारत को 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में हरा कर बहार कर दिया था। मगर अब भारतीय टीम भी एकदम अलग सोच के साथ मैदान पर उतरती है।
सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश भी पानी फेर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को भारी बारिश होगी।
सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है और अगर भारत इंग्लैंड के मैच में बारिश बाधा बनती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। सिडनी में खेले गए पिछले दो ग्रुप मुकबले बारिश से धुल गए थे। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में 5 से 15 मिमी बारिश का अनुमान है। बारिश के चलते अगर मैच पूरा नहीं होता है तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के चलते भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि रविवार के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। माना जा रहा है फाइनल में बारिश बाधा नहीं बनेगी। मगर ऐसा होता है तो फाइनल सोमवार 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
दोनों टीमों के संभावित 11 खिलाड़ियों के नाम:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिक्स, वेदा कृष्णमूर्ति, तनिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), डेनियल व्याट, तम्सिन ब्युमोंट, नेट सीवर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), लॉरेन विंफील्ड, अन्या श्रुब्सोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एकलेस्टने, साराह ग्लेन और मैडी विलरर्स।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *