अगस्त माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किये गए जसप्रीत बुमराह

0

दुबई, 6 सितंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अगस्त माह के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया है।

वहीं, महिला वर्ग में थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम , आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन को नामांकित किया गया है।

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट में नौ विकेट लिये। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के साथ नौवे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी कर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी पिछले महीने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट खेले और तीनों मैचों में शतक लगाया। जिसके कारण वह आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए। भारत के खिलाफ चल रही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला में रूट के शानदार फॉर्म ने उन्हें लगभग छह वर्षों के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया।

शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे, पहले मैच में शाहीन ने आठ विकेट लिए,जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट हासिल किए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *