लंदन, 27 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरूवार को जारी ताजा आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम के 123 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के 122 अंक हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे आईसीसी विश्व कप में अभी तक अजेय बनी हुई है। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 के स्थान पर है। वहीं टी-20 में वह पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने विश्व कप के चार मैचों में सभी में जीत हासिल की है। उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, इंग्लैंड ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और वह सेमीफाइनल में जाने के लिए भी संघर्ष करती दिख रही है। इंग्लैंड ने अभी तक सात मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली है। सेमीफाइनल में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे और यह दोनों मैच उसे भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं।