आईसीसी ने की पुरुष क्रिकेट विश्व लीग-2 के कार्यक्रम की घोषणा

0

विश्व लीग-2 में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरत, और अमेरिका शामिल हैं।



नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आईसीसी) ने सोमवार को पुरुष क्रिकेट विश्व लीग-2 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह लीग विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है जो चार साल तक चलेगी।

विश्व लीग-2 में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरत, और अमेरिका शामिल हैं। इन टीमों के बीच 21 त्रिकोणिय श्रृंखलाओं में 126 एकदिनी मैच खेले जाएंगे। हर टीम ढाई साल के दरमियान यानि अगस्त-2019 से लेकर जनवरी-2022 तक 36 एकदिनी मैच खेलेगी।

इसके बाद शीर्ष-3 टीम विश्व कप क्वालीफायर का हिस्सा होंगी। नीचे की चार टीमों को विश्व कप क्वालीफायर प्ले ऑफ-2022 में खेलना होगा। यहां चैलेंजर लीग-ए और बी की विजेता टीमें भी खेलेंगी। प्ले ऑफ की शीर्ष-2 टीमों की विश्व कप में जाने की उम्मीदें जिंदा होंगी। इसके लिए उन्हें 2022 में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर की बाधा को पार करना होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *