आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान बंडुला वर्णपुरा के निधन पर किया शोक व्यक्त
दुबई, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान और आईसीसी विकास प्रबंधक बंडुला वर्णपुरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है, जिनका 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान वर्णपुरा का सोमवार को कोलंबो के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, “हम बंडुला के निधन को सुनकर बहुत दुखी हैं, उन्होंने क्रिकेट में कई चीजें हासिल कीं, न केवल श्रीलंका के कप्तान के रूप में, बल्कि आईसीसी में एक पूर्व सहयोगी के रूप में भी। एशिया में खेल के लिए उनकी सेवा को कम करके नहीं आंका जा सकता है, हमारी संवेदना इस समय उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”
1953 में जन्मे, श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान, वर्णपुरा ने 1975-1982 तक 12 एकदिवसीय और चार टेस्ट खेले, जिसमें 1975 और 1979 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप शामिल है।
उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट में वरिष्ठ प्रबंधक संचालन के रूप में एशिया में क्रिकेट के विकास में नेतृत्व की भूमिका निभाई और बाद में 2007 से 2015 तक एशियाई क्रिकेट परिषद में विकास प्रबंधक के रूप में शामिल हुए।
फिर वह उसी भूमिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में शामिल हो गए और 2017 में सेवानिवृत्त हो गए, जहां उन्होंने कई सहयोगी सदस्यों का समर्थन किया और दुनिया भर में खेल को विकसित किया।