आईसीसी ने की विश्वकप सेमीफाइनल के लिए अंपायरों और अधिकारियों की नियुक्ति .

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 जुलाई को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के लिए इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलब्रॉ को फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है।



दुबई, 07 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायरों और अधिकारियों की नियुक्ति की है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 जुलाई को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के लिए इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलब्रॉ को फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर को थर्ड अंपायर और नाइजिल लौंग को चौथा अंपायर नियुक्त किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड बून को मैच रैफरी बनाया गया है। 11 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरासमस को फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है। तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी को दी गई है, जबकि चौथे अंपायर के रूप में पाकिस्तान के अलीम दार की नियुक्ति की गई है। श्रीलंका के रंजन मदुगले को मैच रैफरी नियुक्त किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *