मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हुई इक्वेटोरियल गिनी में धमाकों से
मालाबो, 09 मार्च (हि.स.)। इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा में रविवार को मिलिट्री बेस में एक साथ कई विस्फोट होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।
यह धमाके रविवार को मोनडोंग क्वानतोमा में हुआ था और इसमें 615 लोग घायल हो गए थे। सरकार की ओर से कहा गया है कि इनमें से 316 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 299 अभी भी शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
सिविल प्रोटेक्शन कॉर्प्स और फायर सर्विस ने बताया कि मलबे में से 60 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है।
राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग ने बताया कि सरकार इस संबंध में एक बैठक करेगी कि कैसे जल्द से जल्द पीड़ितों की मदद की जाए।
मंगलवार को सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि धमाके कैसे हुए, इस मामले में जांच की जा रही है।
उपराष्ट्रपति टियोडोरो ग्वेमा ने बताया है कि एक किसान ने अपने प्लॉट में आग लगाई थी, जिससे आग लगने की शुरुआत हुई और पास में रखे विस्फोटक पदार्थ में आग लगने से यह बढ़ती चली गई।
उल्लेखनीय है कि तेल से समृद्ध पश्चिम अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी 1.3 मिलियन लोगों का आबादी वाला देश है, जो कैमरून के दक्षिण में स्थित है।