निभाएगा व्यापक भूमिका आईसीएआई का सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड बोर्ड : जंबूसरिया
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। द् इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) का सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड बोर्ड सेबी के साथ मिलकर एक व्यापक भूमिका निभाने की तैयारी में है। ये बात आईसीएआई के नवर्निवाचित अध्यक्ष निहार एन जंबूसरिया ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि दरअसल सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 से शेयर बाजार में सूचीबद्ध 1 हजार कंपनियों के लिए कारोबार की जिम्मेदारी और स्थिरता रिपोर्ट तैयार करना अनिवार्य बना दिया है। कार्यक्रम के दौरान जंबूसरिया ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, गरीबी, लैंगिक असमानता जैसे क्षेत्रों पर समूचित जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
जंबूसरिया ने कहा कि संस्थान ने पिछले साल सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड बोर्ड बनाया है, जो लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी (कोविड-19) के दौरान वर्चुल क्लासेज के माध्यम से संस्थान ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया है।