रायपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में लव जिहाद प्रकरण से सुर्खियों में आयी अंजली जैन की रिहाई एक बार फिर रुक गई है। अंजलि जैन को फिलहाल राजधानी के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। जहां कलेक्टर के आदेश से धारा 144 लागू है। कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अंजलि जैन को उसके पति इब्राहिम सिद्दीकी के परिवार को सुपुर्द किया जाना था। लेकिन अंजलि जैन का परिवार दिल्ली से रायपुर पहुंचा ही नहीं। जबकि ससुराल पक्ष के लोग सखी सेंटर पहुंच चुके थे।
जैन समाज की लड़की अंजलि जैन और अल्पसंख्यक के इब्राहिम सिद्दीकी के विवाह का मामला हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में लव जिहाद के नाम से उस वक्त सुर्खियों में आया, जब दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। विवाद इतना बढ़ता गया कि यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और फिर अंजलि जैन को रायपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षा के बीच रखा गया। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अंजलि जिसके साथ रहना चाहे वह रह सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अंजलि जैन को रविवार को सौंपा जाना था। लेकिन अभी तक अंजिल के मायके पक्ष के लोग सखी सेंटर नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि अंजलि जैन के परिजनों को दिल्ली से आने में एक-दो दिन का समय लग सकता है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक अंजलि को सखी सेंटर से छोड़ने के लिए उनके परिजनों की उपस्थिति अनिवार्य थी। इस बीच विवादास्पद और मामले का दो समाज के पक्षों से जुड़े होने की वजह से सखी सेंटर के 200 मीटर तक के दायरे में धारा 144 लगा दिया गया है। इस जगह पर काफी पुलिस बलों की तैनात की गई है।