न्यूयॉर्क, 31 जनवरी (हि.स.)। भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को आईबीएम ने अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। कृष्णा ने लंबे समय तक इस पद पर बनी रही वर्जीनिया रोमेटी की जगह ली है।
आईबीएम ने बयान जारी कर कहा है कि रोमेटी एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर बनी रहेंगी। इस साल के अंत तक वे अपनी सेवाएं देंगी और फिर कंपनी में 40 साल तक काम करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगी।
कृष्णा अपना पदभार 06 अप्रैल को संभालेंगे। कुष्णा (57) आईबीएम में क्लाउड एंड कॉगनेटिव सॉफ्टवेयर के लिए वाइस प्रजिडेंट हैं। वह आईबीएम बिजनेस यूनिट का नेतृत्व करते हैं। अरविंद की मौजूदा जिम्मेदारियों में आईबीएम क्लाउड, आईबीएम सिक्योरिटी, कॉग्निटिव एप्लिकेशन बिजनेस और आईबीएम रिसर्च भी शामिल हैं।
इससे पहले वह सिस्टम और टेक्नोलॉजी ग्रुप की डेवलेपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन के जनरल मैनेजर भी रह चुके हैं। उन्होंने आईबीएम के डेटा से संबंधित कई बिजनेस की अगुवाई की है। उन्होंने साल 1990 में आईबीएम ज्वाइन किया था।
अरविंद आईआईटी कानपुर से पढ़े हैं। आईआईटी कानपुर से उन्होंने अंडर ग्रैजुएट डिग्री हासिल की । फिर यूनिवर्सिटी ऑफ इलनॉइज, अर्बाना शैंपेन से पीएचडी भी की है।
सीईओ वर्जीनिया रोमेटी ने कहा है कि अरविंद अगले दौर के लिए बेस्ट सीईओ हैं। वे काफी अच्छे टेक्नोलॉजिस्ट हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, क्वांटम कम्प्यूटिंग और ब्लॉकचेन जैसी हमारी अहम तकनीकों को विकसित किया हैं।