पीएम केयर्स में आईएएस एसोसिएशन देगा 21 लाख रुपये

0

राहत कोष में एक दिन का वेतन भी देंगे प्रशासनिक अधिकारी



नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और संक्रमितों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया है। इस कोष के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने 21 लाख रुपये का सहयोग देने की घोषणा की है। साथ ही एसोसिएशन के सभी सदस्य कम से कम एक दिन के वेतन का भी योगदान देंगे। एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत (पीएम- केयर्स) कोष का गठन किया है। उन्होंने देश के नागरिकों से इस राहत कोष में मदद करने की अपील की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *