वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सिक्किम में फोर्स लैंडिंग, एक घायल
गंगटोक, 07 मई (हि.स.)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण गुरुवार को सिक्किम में फोर्स लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट को यह उस समय करना पड़ा,जब हेलीकॉप्टर नियमित वायु रखरखाव उड़ान के लिए छतेन से मुकुथांग जा रहा था।
आईएएफ का एक एमआई -17 हेलीकॉप्टर 6 कर्मियों के साथ सिक्किम में चटन से मुकुतांग के लिए नियमित हवाई रखरखाव के लिए जा रहा था। अचानक खराब मौसम के कारण हेलिपैड से 10 नॉटिकल मील की दूरी पर आज सुबह 6.45 बजे फोर्स लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है। हेलीकॉप्टर में 04 एयरक्रू सदस्य और 02 भारतीय सेना के जवान थे। सभी छह कर्मी सुरक्षित हैं। एक व्यक्ति घायल है। बचाव के लिए दो रिकवरी हेलिकॉप्टर और एक आर्मी ग्राउंड सर्च पार्टी मौके पर भेजी गई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।
फोर्स लैंडिंग और इमरजेंसी लैंडिंग में अंतर
किसी विमान की जब मजबूरन लैंडिंग करानी पड़ती है तो उसे फोर्स लैंडिंग कहा जाता है। यह स्थिति तब बनती है जब इंजन, सिस्टम, घटकों या ख़राब मौसम के कारण विमान पायलट के नियंत्रण से बाहर होने के हालात में हो जिससे निरंतर उड़ान करना असंभव हो। इसी तरह आपातकालीन लैंडिंग उसे कहते हैं कि जब किसी आपात स्थिति होने पर, विमान की सुरक्षा और संचालन के लिए खतरा होने या जमीन पर किसी यात्री या चालक दल की अचानक आवश्यकता के चलते जैसे कि आपात चिकित्सा के कारण करनी पड़े।