वायु सेना प्रमुख तीन दिवसीय यात्रा पर​ बांग्लादेश पहुंचे​

0

बांग्लादेश वायु सेना अकादमी के ​कमीश​​निंग समारोह​ ​के मुख्य ​​अतिथि होंगे

 बीएएफ के हवाई अड्डों और ​प्रमुख वायु सेना ठिकानों का भी दौरा करेंगे



​नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)​​​​।​ ​​भार​​तीय ​​​​वायु सेना प्रमुख ​राकेश कुमार सिंह ​​भदौरिया ​तीन दिवसीय यात्रा पर​ शनिवार को बांग्लादेश पहुंचे​​।​​​ यात्रा के दौरान वह बांग्लादेश वायु सेना के ​​प्रमुख वायु सेना ठिकानों का दौरा करेंगे​​।​ यह पहला मौका होगा जब ​एयर चीफ मार्शल ​​भदौरिया​​ बांग्लादेश वायु सेना अकादमी (बीएएफए)​ की ​​राष्ट्रपति परेड-2021 के अवसर पर ​​कमीश​​निंग समारोह​ ​के मुख्य ​​अतिथि होंगे।
 
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा है कि एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया​ ​बांग्लादेश वायु सेना के चीफ ऑफ एयर स्टाफ के निमंत्रण पर तीन दिवसीय यात्रा के लिए 26 जून को ढाका पहुंचे।​ भारतीय वायु सेना प्रमुख बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करेंगे और बांग्लादेश वायु सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश में प्रमुख बीएएफ हवाई अड्डों का भी दौरा करेंगे।​ भारतीय वायु सेना प्रमुख बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सदस्यों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने ढाका छावनी में शिखा अनिर्बान की वेदी पर माल्यार्पण कर 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था।

यह पहली बार है ​जब किसी भारतीय वायु सेना प्रमुख को बांग्लादेश वायु सेना अकादमी की परेड-2021 के अवसर पर कमीशनिंग समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।​ यह मौका दोनों देशों की वायुसेनाओं के प्रति एक दूसरे की मजबूत प्रतिबद्धता और विश्वास को दर्शाता है।​ मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती वर्ष में भारतीय वायु सेना प्रमुख की यात्रा से दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच ​मौजूदा घनिष्ठ और भाईचारे के संबंध और मजबूत होंगे​​बांग्लादेशी वायुसेना प्रमुख के निमंत्रण पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया​ ​इसी साल 22 फरवरी को चार दिवसीय सद्भावना यात्रा पर बांग्लादेश गए थे​​ वायुसेना प्रमुख की इस यात्रा से दोनों देशों के पेशेवर संबंध और दोनों वा​​यु सेनाओं के बीच दोस्ती के बंधन और मजबूत होने की उम्मीद है
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *