अफगानिस्तान से करीब 400 लोगों को लेकर पांच विमान रविवार को भारत में लैंड करेंगे

0

अपनों की वतन वापसी का इंतजार कर रहे सैकड़ों भारतीय परिवार मना सकेंगे रक्षाबंधन

 दिन में अफगानी मीडिया ने फैलाई थी हवाई अड्डे से 150 भारतीयों के अपहरण की अफवाह

 अफगानिस्तान से अब तक दो बार में करीब 200 भारतीयों को वायुसेना ला चुकी है स्वदेश



नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान से अपनों की वतन वापसी का इंतजार कर रहे सैकड़ों भारतीय परिवार रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार खुशियों के साथ मना सकेंगे। अफगानिस्तान में फंसे करीब 400 लोगों को लेकर पांच विमान रविवार को भारत में लैंड करेंगे। भारतीय राजनयिकों के हस्तक्षेप के बाद तड़के काबुल से उड़ान भरकर 100 से अधिक भारतीयों को लेकर रविवार सुबह वायुसेना का सी-17 विमान पहुंचेगा। भारतीयों को लेकर आ रहे पांचों विमानों की भारत सरकार बारीकी से निगरानी कर रही है।इससे पहले दो बार में करीब 200 भारतीयों को वायुसेना के विमानों से स्वदेश लाया जा चुका है।

दरअसल शनिवार को बोर्डिंग से पहले अफगानी मीडिया ने 150 भारतीयों के अपहरण की अफवाह फैला दी जिसे तालिबान ने खुद ही झुठला दिया। बाद में भारत सरकार के सूत्रों ने भी सभी भारतीयों के सुरक्षित और काबुल हवाई अड्डे के पास एक गैरेज में मौजूद होने की पुष्टि की। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब पूरी दुनिया की नजर वहां के हालातों पर टिकी है। भारत समेत अन्य देश भी अपने-अपने नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश में हैं। अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने से लेकर पूरे हालात पर भारत रणनीति तैयार कर रहा है। भारत ने अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में शरण लिए हिन्दू और सिखों को लेकर पहले भी चिंता जताई थी।

भारतीय राजनयिकों के हस्तक्षेप के बाद आज शाम को सभी भारतीय नागरिकों को छह से अधिक बसों के जरिये हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में लाया गया जहां वायुसेना का कार्गो प्लेन सी-17 ग्लोबमास्टर खड़ा था। सभी यात्री अमेरिकी सेना की कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक वायुसेना के विमान में सवार हो गए। इसके बाद ग्लोबमास्टर ने आधी रात को उड़ान भरी और अब वे भारत के रास्ते पर हैं। रविवार सुबह तक विमान के भारत पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन अभी यह जानकारी नहीं है कि सी-17 ग्लोबमास्टर कहां उतारा जायेगा।

इससे पहले अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को निकालने का ऑपरेशन जारी रखते हुए अमेरिकी सेना के सहयोग से 19 अगस्त की रात 300 भारतीयों को काबुल एयरपोर्ट से कतर एयरवेज के जरिए दोहा भेजा गया था जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। इन सभी 300 भारतीयों को दोहा से लेकर एयर इंडिया, एयर विस्तारा और इंडिगो की फ्लाइट्स रविवार को भारत आएंगी। इन 300 लोगों में 23 अफगानी हिन्दू और सिख भारतीय नागरिक भी हैं। इसी तरह 90 लोगों के साथ एयरइंडिया की उड़ान तड़के भारत पहुंचेगी। इस सभी को काबुल से लेकर शनिवार दोपहर भारतीय वायु सेना के सी-130जे परिवहन विमान ने उड़ान भरी थी और ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में उतरा था। अब इन सभी को दुशांबे से एयरइंडिया की फ्लाइट से लाया जा रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *