दोहा, 26 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) परिषद का सदस्य चुना गया है। उनका कार्यकाल चार वर्षों का होगा।
बुधवार को आईएएएफ की 52वीं कांग्रेस के दौरान सुमरिवाला को परिषद का सदस्य चुना गया। सुमरिवाला को 121 मत मिले जिससे वह आईएएएफ परिषद के 13 सदस्यों में से एक चुने गये। इसके अलावा वह उपाध्यक्ष के चार पदों में से एक के लिये भी उम्मीदवार थे लेकिन उन्होंने बुधवार को अंतिम समय में हटने का फैसला किया।
बता दें कि परिषद सदस्य के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले 18 अगस्त 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 50वीं आईएएएफ कांग्रेस के दौरान उन्हें परिषद का सदस्य चुना गया था। उस चुनाव में हुए मतदान में 214 सदस्यों वाली महासंघ के 9 पदों पर 39 उम्मीदवार खड़े हुए थे।
उल्लेखनीय है कि आदिल सुमारीवाला वर्ष 1970 से 1980 तक 100 मीटर ओलंपियन धावक भी रहे हैं। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2012 में एएफआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें वर्ष 1985 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।