आईकोर चिटफंड : मानस भुइयां तृणमूल उम्मीदवार को सीबीआई नोटिस
कोलकाता, 10 मार्च (हि.स.)। आईकोर मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने सबंग विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और प कांग्रेस के पूर्व प्रदेश मानस भुइयां को नोटिस भेजा है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उन्हें तत्काल सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है।
अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें मानस भुइयां आईकोर चिटफंड कंपनी के समर्थन में मंच पर वक्तव्य रखते नजर आए थे। इसके अलावा इस मामले में कई लोगों से पूछताछ के बाद मानस के बारे में कई तथ्य भी मिले हैं। इसलिए उनसे दोबारा सवाल जवाब किया जाएगा।
करीब 12 साल पहले कुछ अन्य चिटफंड कंपनियों के साथ आईकोर ने भी पश्चिम बंगाल में जड़े जमाई थी और अधिक रिटर्न के नाम पर लाखों निवेशकों के रुपये गबन कर गई थी। 2015 में राज्य सीआईडी ने इसकी जांच शुरू की थी और कंपनी के मालिक अनुकूल माइती की पत्नी और दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत दे दी गई थी। बाद में सीबीआई ने जब चिटफंड मामलों की जांच शुरू की तो आईकोर को भी सूची में शामिल कर लिया और ओडिशा से अनुकूल को धर दबोचा गया। इसी मामले में मानस से पूछताछ होनी है।