आरसीपी सिंह के पटना आने की जानकारी मुझे नहीं: उपेन्द्र कुशवाहा

0

पार्टी में गुटबाजी करने वालों को उपेंद्र कुशवाहा ने दी चेतावनी



पटना, 15 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) आज पटना आ रहे है और उपेन्द्र कुशवाहा पटना से बाहर चले गये है। यह स्थिति दोनों में सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत है। इसे और साफ उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए खुद कर दिया। पटना से जहानाबाद जाने से पूर्व उन्होंने कहा कि उन्हें आरसीपी सिंह के पटना आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पार्टी कार्यालय से भी मुझे इसके बारे से कोई सूचना नहीं दी गई है, ना मेरे पास कोई पत्र आया और ना ही कोई और जानकारी। ऐसे में मैं उनके स्वागत समारोह में कैसे शामिल हो सकता हूं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे जहानाबाद जाना हैं। मेरा कार्यक्रम पहले से तय था। उन्होंने पार्टी में ललन सिंह की भूमिका को लेकर कहा कि आरसीपी सिंह के बैनर से ललन सिंह की तस्वीर को गायब करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कुशवाहा ने कहा है कि ललन सिंह की जो भूमिका है, उसे सबको मालूम होना चाहिए।उन्होंने जदयू में गुटबाजी करने वाले को चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी में जो लोग गुटबाजी कर रहे हैं उन्हें नुकसान होगा।

उपेंद्र कुशवाहा के इन सभी बयानों से देखा जा सकता है कि उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी खेमे के बीच नहीं बन रही। आरसीपी सिंह के स्वागत में लगे नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का बायकाट कर रखा है। पोस्टर बैलेंस से भी उनकी तस्वीर गायब है और इस पूरे प्रकरण पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *