हुंडई मोटर्स ने गुरुग्राम में शुरू किया नया कॉर्पोरेट ऑफिस
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को गुरुग्राम में अपने नए कॉरपोरेट हेड ऑफिस का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर कोरिया के राजदूत चांग जे बुक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे।
एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस. एस. किम ने कहा कि भारत में हुंडई के कारोबार को 25 साल पूरे हो चुके हैं। हुंडई का यह नया कॉरपोरेट ऑफिस भारत के लोगों के साथ कंपनी के गहरे लगाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हुंडई का नया कॉरपोरेट ऑफिस भारत में इनोवेशन का सेंटर प्वाइंट बनेगा।
इस अवसर पर किम ने कहा कि हुंडई मोटर्स का नया कॉरपोरेट हेड ऑफिस प्रोग्रेस फॉर्मेलिटी के सिद्धांत पर तैयार किया गया है। किम ने कहा कि हुंडई मोटर्स का नया कॉरपोरेट हेड क्वार्टर प्रोग्रेस फॉर्मेलिटी के सिद्धांत पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव समुदाय और पर्यावरण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ हुंडई का ये हेड क्वार्टर इनोवेशन का केंद्र बनेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुंबई मोटर इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरियाणा के नूंह जिले में दो अस्पतालों को दान किए गए दो ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन भी किया।