असम: जमीन में छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार बरामद

0

उदालगुरी (असम), 19 जुलाई (हि.स.)। उदालगुरी जिला के घाग्रा लखी नदी के दूसरे छोर इलाके से पुलिस ने जमीन में गाड़कर छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार को बरामद किया है।

उदालगुरी जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्युत चंद्र बोरो ने रविवार को बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात को हरीसिंगा थानांतर्गत 02 नंबर घाग्रा लखी नदी के दूसरे छोर पर चलाए गए अभियान के दौरान जमीन में गाड़कर छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार को बरामद किया गया।

बरामद हथियारों व विस्फोटकों में 01 एचके-33 रायफल, 01 एके-47 रायफल, 01 एम-16 रायफल, 27 राउंड जीवित कारतूस, 03 मैगजीन आदि शामिल हैं।हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि हथियार किस उग्रवादी गुट ने छुपाकर रखा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ज्ञात हो कि बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का आने वाले दिनों चुनाव होने जा रहा है जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध हथियारों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाए हुए है। पिछले दिनों चिरांग, उदालगुरी और कोकराझार जिला से विभिन्न अभियानों के दौरान भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद हो चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *