गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें सेल्फी : निशंक

0

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने सोमवार को छात्र-छात्राओं और शिक्षण क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों से 16 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने के लिए सेल्फी विद गुरु हैशटैग अभियान चलाने का आह्वान किया।



नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए छात्र-छात्राओं से सोशल मीडिया पर अपने गुरु के साथ तस्वीर साझा करने की अपील की है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने सोमवार को छात्र-छात्राओं और शिक्षण क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों से 16 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने के लिए सेल्फी विद गुरु हैशटैग अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि इस अभियान में हिस्सा लेकर अपने जीवन में गुरु के महत्वपूर्ण योगदान को सभी के साथ साझा करें।

उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा ने भारत को दुनिया में विश्व गुरु का दर्जा दिलाया है। हम अपने जीवन में किसी ने किसी को अपना गुरु अथवा आदर्श मानते हैं और वह गुरु सब सीमाओं से ऊपर उठाकर हमें शिखर पर पहुंचाता है। एक-एक पल और क्षण उनके मार्गदर्शन में हम लोग आगे बढ़ते हैं  इसलिए अपने गुरु के साथ सेल्फी खींचकर आदर का भाव प्रदर्शित करें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *