हिप्र विधानसभा में 49 हजार करोड़ का बजट पेश, कोई नया कर नहीं

0

शिमला, 06 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा में वर्ष 2020-21 के लिए लोकलुभावन बजट पेश करते हुए किसी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के लिए कुल 49 हजार 131 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह जयराम ठाकुर सरकार का तीसरा बजट है।
बजट में राजस्व प्राप्तियां 38 हजार 439 करोड़ का अनुमान है और राजस्व व्यय 39 हजार 123 करोड़ अनुमानित है। कुल राजस्व घाटा 684 करोड़ अनुमानित है। जबकि राजकोषीय घाटे का अनुमान सात हजार 272 करोड़ रुपये है, जोकि जीडीपी का चार प्रतिशत है।
इस बार के बजट के राजस्व में मौजूद वित्त वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी की बढ़ोतरी अनुमानित है। बजट अनुमानों के अनुसार प्रति सौ रुपये में से वेतन पर 26.66 रुपये, पेंशन पर 14.79 रुपये, ब्याज पर 10.04 रुपये, ऋण अदायगी पर 7.29 रुपये खर्च होंगे। जबकि शेष 41.22 रुपये विकास कार्यों पर खर्च होगा।
बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में पिछड़े इलाकों को प्राथमिकता दी गई है। इसके अतिरिक्त कृषि, बागवानी और सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में आय बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *