कंबोडिया में होटल ढहा, 36 लोगों की मौत, मलबे से 23 को जिंदा निकाला

0

इमारत कैसे ढही? इसकी जांच की जा रही है। बचाव दल ने रविवार को मलबे में फंसे एक कुत्ते को भी बचा लिया। ​ 



केप, 05 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कंबोडिया में सात मंजिला होटल के ढहने से 36 लोगों की मौत हो गई। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि होटल के मलबे से 23 लोगों को जिंदा निकाला गया है। इमारत कैसे ढही? इसकी जांच की जा रही है। बचाव दल ने रविवार को मलबे में फंसे एक कुत्ते को भी बचा लिया। ​
प्रधानमंत्री ​हुन सेन ने कहा कि हर पीड़ित परिवार को मुआवजे में 50,000 अमेरिकी डालर और घायलों को 20,000 अमेरिकी डालर दिए जाएंगे । उन्होंने कहा है कि निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदार की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया। राहत और बचाव का काम 40 से अधिक घंटे तक चला। बचाव कार्य में सेना को उतरना पड़ा। मजदूरों और बचाव दल ने ड्रिल और पॉवर आरी का प्रयोग करके कंक्रीट को साफ किया। सरकार ने जांच टीम का गठन कर दिया है। दल इस बात की जांच कर रहा है कि होटल के निर्माण में मानकों का पालन किया गया या नहीं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *