राज्यसभा चुनाव के मुद्दे पर सोनिया से मिले हुड्डा
चंडीगढ़, 09 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के दौरान अपने हिस्से की एक सीट हासिल करने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस भी सक्रिय हो गया है। जिसके चलते सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की।
हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव अधिसूचना जारी हो चुकी है और 26 मार्च को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। दो सीटों के लिए सामान्य चुनाव तो एक सीट के लिए उपचुनाव होगा। 13 मार्च से शुरू होने वाले चुनाव प्रक्रिया के लिए भाजपा में लगातार बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिले। हालांकि इस मुलाकात को होली के अवसर पर होने वाली अनौपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने हैं।
सूत्रों के अनुसार नियमानुसार अगर एक सीट कांग्रेस को मिलती है तो कुमारी शैलजा को फिर से राज्यसभा में भेजा जा सकता है। कांग्रेस हाईकमान को कुमारी शैलजा के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। भविष्य की राजनीति को देखते हुए हुड्डा गुट भी इस पर ज्यादा विरोध करने की स्थिति में नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला भी इस सीट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं। बताया जाता है कि हुड्डा ने इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर बातचीत की है। सोनिया की स्वीकृति के बाद अब होली के बाद कांग्रेस द्वारा अपने पत्ते खोले जाएंगे।