हांगकांग में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, एक घायल

0

पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग की जिससे एक लोकतंत्र समर्थक घायल हो गया है।



हांगकांग, 11 नवम्बर ( हि.स.)। हांगकांग में विगत छह महीने से प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हांलांकि चीन सरकार सख्ती बरत रही है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग की जिससे एक लोकतंत्र समर्थक घायल हो गया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़ने के बाद कई चक्र गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इस घटना के बाद समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने  पुलिस की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की, लेकिन  कोई जानकारी नहीं दी गई।

विदित हो कि पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों को  तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था इस घटना में एक छात्र घायल हो गया था जिसने  उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया छात्र की मौत के बाद  शहर में हिंसा भड़क उठी जिसे रोकने के लिए पुलिस ने पुन: बल प्रयोग किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *