हांगकांग में सर्जिकल मास्क की तंगी, कई गुना बढ़े दाम

0

हांगकांग 03 फ़रवरी (हिस): हांगकांग में  सर्जिकल मास्क के लिए आपाधापी मची हुई है। इसके लिए कालाबाज़ारी शुरू हो गई है। मास्क के दामों में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। कैमिस्टस की दुकानों के बाहर जगह जगह हज़ारों लोग लाइनों में खड़े हैं।  इसके लिए प्रति ग्राहक एक बाक्स तक देने के लिए राशनिंग की जा रही है। यही नहीं, दस मास्क के लिए क़रीब आठ हज़ार रुपए की माँग की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन शापिंग भी की जा रही है। हांगकांग में वेयर हाउस से 25 हज़ार सर्जिकल मास्क चुरा लिए गए हैं। उधर सभी आशंकित मरीज़ों से कहा जा रहा है कि मास्क उपलब्ध ना हों, तो वे कम से कम बीस सेकंड तक साबुन से हाथ धोए, आँखों, मुंह और नाक पर हाथ नहीं लगाएं। इसके अलावा लोगों से कहा जा रहा है कि वे हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। हांगकांग के प्रशासन ने बीजिंग से सर्जिकल मास्क की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया है।

उधर, चीनी प्रशासन पहले ही सर्जिकल मास्क की कमी से जूझ रहा है। वुहान में कोरोना वायरस से जूझने के लिए चीनी प्रशासन ने प्रतिदिन एक लाख सर्जिकल मास्क की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है, जबकि देश भर में चालीस निर्माता मात्र तीस हज़ार सर्जिकल मास्क बना पा रहे है। इस कार्य में मदद के लिए यूनिसेफ़ सहित, दक्षिण कोरिया,  बांग्लादेश, जापान और अमेरिका ने सहयोग देने के लिए वादा किया है, जबकि ताइवान ने अपने घर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की आशंका के कारण मास्क और मेडिकल सहयोग देने में असमर्थता ज़ाहिर की है।
जापान ने इस सप्ताह दस लाख मास्क रवाना किए हैं। इसके अलावा जापान ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए मेडिकल सामग्री भेजने का भी वादा किया है। बांग्लादेश ने शनिवार को 27,200  मास्क भेजे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *