हांग कांग में प्रदर्शन जारी,हजारों लोगों ने लिया भाग

0

इससे पहले हांग कांग पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने हिंसा पर उतारू और अवैध रूप से एकत्रित होने के लिए शनिवार को करीब बीस लोगों को गिरफ्तार किया।



हांग कांग, 04 अगस्त  (हि.स.)। हांग कांग में रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। इससे पहले शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गए थे और पुलिस के साथ उनकी झड़पें भी हुई थीं।
 उधर चीनी सरकारी समाचार पत्र ने कहा है कि चीनी सरकार इस एशियाई वित्तीय केंद्र में इस तरह की स्थिति को जारी नहीं देगी। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को भी विशाल सरकार विरोधी प्रदर्शन के आयोजन करने की घोषणा की है।
इससे पहले हांग कांग पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने हिंसा पर उतारू और अवैध रूप से एकत्रित होने के लिए शनिवार को करीब बीस लोगों को गिरफ्तार किया।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने अश्रु गैस के अनेक गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग काली पोशाक में थे । उन्होंने गलियों और कूड़ेदानों में आग लगाई। यातायात अवरूद्ध कर दिया था। इतना ही नहीं काउलून प्रयद्वीप को हांगकांग से जोड़ने वाली सुरंग को भी बंद कर दिया था। इस वजह से शहर में व्यापारिक गतिविधियां बिल्कुल ठप रहीं।
 हालांकि रविवार को हजारों प्रदर्शनकारियों  ने शांतिपूर्ण ढंग से मार्च किया।ये लोग हाथ में रंग बिरंगे बैनर और तख्तियां लिए हुए थे। एक इंजीनियरिंग के 21 वर्षी छात्र ग्रेबियल ली ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि वे सरकार से प्रत्यर्पण विधेयक वापस लेने और पुलिस से हिंसा बंद करने की मांग कर रहे हैं।
 उन्होंने आगे कहा कि सरकार न तो उनकी मांगों पर ध्यान दे रही है और न ही पुलिस हिंसा की जांच कर रही है जो नाराजगी का सबसे बड़ा कारण है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *