हांगकांग, 01 सितम्बर (हि.स.)। हांग कांग में सैकड़ों लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने रविवार को हवाई अड्डा जाने वाले प्रमुख मार्गों को जाम कर दिया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
हालांकि सफाईकर्मी अभी शहर में शनिवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर पड़े अश्रु गैस के गोलों के कचरे, खून के धब्बे और जगह-जगह जलाए गए टायरों की सफाई ही कर रहे थे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एयर पोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के संचालक ने कहा कि उन्होंने रविवार दोपहर रेल सेवा निलंबित कर दी, जब काले पोशाक में प्रदर्शनकारियों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए छातों का इस्तेमाल कर हवाई अड्डा बस स्शटेन पर बैरिकेड लगा दिया और टर्मिनल की ओर जा रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई अड्डा पर उड़ानें बाधित नहीं हुई हैं, क्योंकि टर्मिनल के अंदर दंगा पुलिस तैनात किए गए हैं। पिछले महीने प्रदर्शन के दौरान उड़ानें बाधित किए जाने के मद्देनजर प्रशासन ने हवाई अड्डे की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है।
विदित हो कि हांकांग में प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ तीन महीने पहले शुरू हुआ आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारी प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों का लगातार नजरंदाज कर रहे हैं। साथ ही यह प्रदर्शन हिंसक रूप भी ले लिया है। अब प्रदर्शन के दौरान अक्सर पुलिस और आन्दोलनकारियों के बीच झड़पें होती हैं।