हांगकांग : पुलिस ने 400 प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

0

हांगकांग, 02 जनवरी (हि.स.)। हांगकांग पुलिस ने नए साल के मौके पर निकाले गए सरकार विरोधी मार्च के दौरान गैर कानूनी तरीके से इक्ट्ठा होने और हथियार जमा करने के आरोप में करीब  400 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को नए साल के मौके पर  पुलिस के आदेश को नज़रअंदाज करते हुए हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए, जिसके चलते अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई।

हालांकि प्रदर्शन करने की अनुमति  दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन के तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की, लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस से बहस हो गई और उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तो वहीं कई दुकानों और बैंकों को भी आग के हवाले कर दिया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, परेशानी तब ज्यादा बढ़ गई,  जब प्रदर्शनकारियों ने एचएसबीसी बैंक की एक शाखा में तोड़फोड़ शुरु कर दी। प्रदर्शनकारियों की इस हरकत के बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे। मार्च में शामिल कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया, तो  पुलिस के साथ उनकी भी झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इन झड़पों से इतर, अन्य कई प्रदर्शनकारियों ने हाथ में स्लोगन और तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर लोगों से अपील की कि वे 2020 में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रखें और सरकार को लोकतंत्र विरोधी फैसलों की याद दिलाते रहें।

प्रदर्शनकारियों की मांगों में मुख्य कार्यकारी और अन्य प्रतिनिधियों के चुनने के लिए प्रत्यक्ष सार्वभौमिक मताधिकार शामिल है। मांगों में 6000 हिरासत में लिए गए लोगों को मुक्त करने की मांग भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि हांगकांग में साल 2019 में प्रत्यर्पण बिल को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किए गए थे, हालांकि ये बिल सरकार ने बहुत पहले ही वापस ले लिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *