हांगकांग में जिला परिषद की आधी से अधिक सीटों पर लोकतंत्र समर्थक जीते

0

जिला परिषद के चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल 452 सीटों में से आधी से अधिक सीटों पर लोकतंत्र समर्थकों की जीत हुई है।



हांगकांग, 25 नवम्बर ( हि.स.)। हांगकांग में रविवार को हुए जिला परिषद के चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल 452 सीटों में से आधी से अधिक सीटों पर लोकतंत्र समर्थकों की जीत हुई है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

दरअसल, इस चुनाव को शहर की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के शक्ति परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन चुनाव नतीजों से उन्हें भारी झटका लगा है। लोकतंत्र समर्थकों को उम्मीद है कि करीब छह महीने की अशांति और सरकार के विरोध के बाद इस मतदान से चीनी सरकार को एक संदेश मिलेगा

रिपोर्ट के मुताबिक, जब आधी रात के बाद नतीजे आने शुरू हुए तो बीजिंग समर्थक लोग डेमोक्रेट्स की जीत से परेशान नजर आए कुछ मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र समर्थक जोर-शोर से लिबरेट हांगकांगरिव्योलूशन नाऊ‘ के नारे लगा रहे थे। हालांकि हांगकांग की सड़कों पर ये नारे पिछले छह महीने से गूंज रहे हैं।

 

जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि यह जीत लोकतंत्र समूहों की जीत है ये नतीजे प्रदर्शनकारियों के समर्थन की गवाही दे रहे हैं इस नतीजे से मुख्य प्रशासक कैरी लाम पर दबाव बढ़ेगा जिन्हें चीन का समर्थक माना जाता है। चीन की सीमा से सटे यूएन लॉन्ग जिले में एक सीट से जीत हासिल करने वाले पूर्व छात्र नेता टॉमी चेउंग ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की शक्ति है यह एक लोकतांत्रिक सुनामी है।’

विदित हो कि रविवार को हुए जिला परिषद चुनाव में 41 लाख 30 हजार पंजीकृत मतदाताओं में से 29 लाख 40 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का यह आंकड़ा 2015 में हुए चुनाव से 47 प्रतिशत से भी अधिक था जो एक रिकार्ड है। 

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *