गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को दिया निर्देश, अफवाहों पर लगाएं अंकुश

0

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए सभी राज्य सरकारों से खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक सामानों की कमी के बारे में फैल रही अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लोगों की आशंकाओं को दूर करने और शांति व सामंजस्य बनाए रखने के लिए कार्रवाई करने के अलावा खाद्य पदार्थ, दवाओं और अन्य आवश्यक सामानों की उपलब्धता के बारे में सूचित करने को कहा गया है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि आपदा प्रबंधन कानून, 2005 (बंद के लिए) के तहत जारी आदेश के मद्देनजर खाद्य और अन्य आवश्यक सेवाओं व सामानों के अभाव में अफवाहें फैलने की आशंका है। साथ ही कहा है, ‘इस संदर्भ में राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रशासन सभी उपलब्ध माध्यमों के जरिए यह प्रचारित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं कि खाद्य पदार्थ, सामान और अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बरकरार रहेगी और देश में पर्याप्त सामान उपलब्ध हैं।’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *