मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका को देखते गृहमंत्रालय ने राज्यों को किया सतर्क

0

केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने गुरुवार को मतगणना के दौरान हिंसा होने की आशंका को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को सतर्क किया है कि किसी भी स्थिति में चुनाव परिणाम प्रभावित नहीं होने चाहिए।



नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने गुरुवार को मतगणना के दौरान हिंसा होने की आशंका को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को सतर्क किया है कि किसी भी स्थिति में चुनाव परिणाम प्रभावित नहीं होने चाहिए।
गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कानून, व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए कहा है। राज्यों को मतगणना के लिए बने स्ट्रॉन्ग रूम और स्थानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय करने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय का यह निर्देश विभिन्न हलकों से हिंसा उकसाने और वोटों की गिनती में व्यवधान पैदा करने से जुड़ी कॉल और बयानों के मद्देनजर आया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *