गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-5 के लिए हो रहे दावों को किया खारिज, कहा-सच्चाई नहीं
नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया है कि 31 मई के बाद लॉकडाउन बढाने यानि लाकडाउन-5 को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं हैं। जो बातें मीडिया में कहीं जा रही हैं वह उनकी अपनी समझ है, इससे मंत्रालय का कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल, एक मीडिया संस्थान ने अपनी खबर में यह कहा है कि 31 मई को प्रधानमंत्री रेडियो पर मन की बात करेंगे। अपने संबोधन में वे लॉकडाउन के पांचवें चरण का ऐलान भी कर सकते हैं। इस पर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि यह बिल्कुल आधारहीन है। यह सिर्फ रिपोर्टर के मन की बातें हैं और ऐसी अटकलों को गृह मंत्रालय के साथ जोड़ना उचित नहीं है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में पहली बार प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित किया था। प्रधानमंत्री ने यह देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया था जो 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। इसके बाद फिर इसे बढ़ाया जाता रहा है। इस समय देश में लॉकडाउन का चौथा चरण है जो 18 मई से 31 मई तक है। 31 मई अब नजदीक है। ऐसे में लॉकडाउन-5 को लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। मीडिया में चल रही इसी अटकलों को ही गृह मंत्रालय की ओर से खारिज कर दिया गया है।