आतंकवाद के खिलाफ ‘नोडल प्वाइंट’ बनाएंगे भारत और बांग्लादेशः गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के पुलिस प्रमुखों के बीच पहली प्रतिनिधिमंडल स्तरीय की वार्ता मंगलवार को आयोजित की गई। वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक में यह तय हुआ कि दोनों देश मिलकर एक ‘नोडल प्वाइंट’ बनाएंगे ताकि देश की सुरक्षा और आतंकवाद की चुनौतियों से समयबद्ध और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में दोनों पक्षों ने क्षेत्र में सक्रिय अलगाववादी समूहों के खिलाफ एक दूसरे की चल रही कार्रवाई की सराहना की। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने निर्दिष्ट ‘नोडल प्वाइंट‘ के जरिए आतंकी समूहों के गतिविधियों के वास्तविक समय की खुफिया जानकारी और प्रतिक्रिया साझा करने की जरूरत पर जोर दिया।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष वैश्विक आतंकवादी समूहों और उनकी सक्रियता स्थल समेत आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ संयुक्त रूप से काम करेंगे।