ऑक्सीजन परिवहन में बाधा न आए राज्य सुनिश्चित करें : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिल्ली हाईकोर्ट के ऑक्सीजन परिवहन को पर्याप्त सुरक्षा और बाधा रहित बनाने के फैसले का सख्ती से पालन करने को लेकर पत्र लिखा है।
गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में राज्यों से कहा है कि ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को रोके जाने के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने राज्यों से सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी सामग्री की बेरोकटोक आपूर्ति और परिवहन सुनिश्चित होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत आदेश जारी किया था। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने निर्णय में ऑक्सीजन आवाजाही के लिए विशेष कॉरिडोर तैयार करने की बात कही थी।