इंदौर, 04 जनवरी (हि.स.)। भारत-श्रीलंका के बीच रविवार, 05 जनवरी से शुरू होने जा रही टी-20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला सात जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने शनिवार को होलकर स्टेडियम पहुंचकर यहां होने वाले दूसरे टी-20 मैच की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच के लिए होलकर स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है। इस पिच पर विकेट कम गिरने की और चौके-छक्के ज्यादा लगने की संभावना रहेगी। उन्होंने बताया कि गत नवम्बर के माह में यहां भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। तब स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनाई गई थी, जो गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई थी। इसीलिए पिच में बदलाव किया गया है और इसे काली मिट्टी से बनाया गया है, ताकि मैच में चौके-छक्के लगे और दर्शक इसका भरपूर आनन्द उठा सके।