शोपियां मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे
शोपियां, 28 मार्च (हि.स.)। शोपियां जिले के वानगाम क्षेत्र में शनिवार देर रात मारे गये दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। मारे गये दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान रामनगरी शोपियां निवासी इनायत उल्लाह शेख तथा अनतंनाग के धनवाटपोरा कोकरनाग निवासी आदिल अहमद मलिक के रूप में हुई है। इनके पास से एमओ-4 राइफल, एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है। शनिवार रात को हुई मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान पिंकू कुमार भी शहीद हुआ है जबकि इस दौरान दो अन्य जवान घायल हो गये थे। घायलों का सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। आतंकवादी इनायत उल्लाह शेख पिछले तीन साल से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था और वह हाल ही में पाकिस्तान से वापस आया था। मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकवादी आदिल अहमद पिछले एक साल से सक्रिय था।