दुबई, 14 मार्च (हि.स.)।अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। राशिद ने 21वीं सदी में एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
राशिद ने अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में कुल 99.2 ओवर फेंके। 1998 के बाद किसी टेस्ट में किसी भी गेंदबाज द्वारा यह सबसे ज्यादा फेंके गए ओवर हैं। 1998 में मुरलीधरन ने द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 113.5 ओवर फेंके थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में राशिद ने 36.3 ओवर में 138 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने ने 62.5 ओवर फेंके और 137 रन देकर 7 विकेट लिए।
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 545 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 365 रन बनाए। जिसके बाद अफगानिस्तान को जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य मिला। समाचार लिखे जाने तक 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 1 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं।