हिसार: ईडी ने धोखाधड़ी करने वाली दो कंपनियों की चार करोड़ की प्रॉपर्टी कब्जे में ली
हिसार, 28 मई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ने रुपये दोगुने करने का झांसा देकर जनता से धोखाधड़ी करने वाली दो कंपनियों के सीएमडी राधेश्याम व एमडी बंसीलाल की प्रॉपर्टी को कब्जे में ले लिया है। कब्जे में ली गई प्रॉपर्टी की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है।
कंपनी फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि वह रुपये दोगुने करने का झांसा देकर जनता से धोखाधड़ी कर रही थी। इसी तरह की एक शिकायत मिलने पर तेलंगाना के साइबराबाद पुलिस ने सितम्बर 2018 में हिसार व गुरुग्राम स्थित कंपनी के कार्यालयों में छापे मारकर उन्हें सील कर दिया था। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय के पास थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर अजय कुमार की देखरेख में जिले के आदमपुर की बोगा मंडी स्थित 120 गज का मकान व दुकान, सीसवाल बस अड्डे के पास 2 कनाल 3 मरला की फैक्टरी, सीसवाल में करीब 14 एकड़ खेती की जमीन अपने कब्जे में ली।
इस दौरान आदमपुर खंड विकास कार्यालय से पटवारी भजनलाल, कानूनगो जगदीश कुमार, रामसिंह व राजाराम पटवारी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली। प्रॉपर्टी को कब्जे में लेने के साथ ही ईडी ने सभी जगह बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर कोई इस प्रॉपर्टी को खरीदता या बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रॉपर्टी जानकारों के अनुसार ईडी द्वारा कब्जे में ली गई प्रॉपर्टी की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा की है।