हिसार 22 घंटे चली आयकर की रेड विधायक बलराज कुंडू के 30 ठिकानों पर

0

सुबह रवाना हुई टीम, आवश्यक दस्तावेज जुटाकर ले जाने की चर्चा, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से किया इनकार



हिसार, 26 फरवरी (हि.स.)। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रोहतक व महम स्थित आवास और हांसी स्थित ससुराल सहित उनके लगभग 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की रैड शुक्रवार सुबह तक चली। करीब 22 घंटे की छानबीन के बाद आयकर टीमें शुक्रवार सुबह वापिस रवाना हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई है। हालांकि इस संबंध में आयकर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना ​कर दिया।
आयकर विभाग की ​विभिन्न टीमों ने गुरुवार सुबह लगभग सात बजे विधायक कुंडू के रोहतक व महम स्थित आवासों के अलावा हांसी स्थित ससुराल सहित लगभग 30 ठिकानों पर छापा मारा था। पहुंचने के बाद टीम ने न तो किसी को अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया। टीम ने पूरा दिन और रात को इन आवासों व प्रतिष्ठानों को खंगाला। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने नकदी, जेवरात, जमीन व बैंकों के कुछ जरूरी कागजात जुटाए हैं, जिनकी जांच पड़ताल के बाद घरवालों के हस्ताक्षर करवाकर वापिस सौंप दिया गये। हालांकि इस संबंध में आयकर अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। रात को जब पत्रकारों ने उनसे इस संबंध में बात करनी चाही तो वे बचते हुए निकल गए। टीम ने गुरूग्राम व दिल्ली स्थित बलराज कुंडू के ठिकानों पर भी छापा मारा था।
आयकर टीमों ने रोहतक व महम स्थित बलराज कुंडू के आवासों में गहनता से छानबीन की और कुछ दस्तावेज जुटाए। इसी तरह हांसी में विधायक बलराज कुंडू की ससुराल है। यहां पर वीरवार सुबह लगभग 7 बजे ही टीम पहुंच गई और यहां पर रात लगभग 10.30 बजे तक यह कार्रवाई चली। इसके बाद आयकर टीम के अधिकारी लॉकर की एक चाबी व एक छोटी डायरी लेकर वहां से चले गए। इसके अलावा इस मकान से जो आभूषण, नकदी व जेवरात मिले थे, उनकी सूची बनाकर परिजनों के हस्ताक्षर करवाकर सामान वापिस सौंप दिया।
यहां पर टीम ने दो गवाह बुलाए ताकि उनके सामने पूछताछ व छानबीन हो सके। गवाहों में एमसी आशीष उर्फ टिंकू व रिटायर्ड कानूनगो सुरेश कुमार को शामिल किया गया। रिटायर्ड कानूनगो सुरेश कुमार का कहना है कि जांच के दौरान टीम को इस आवास से से 96 हजार नकद, 14 हजार 530 के आस्ट्रेलियाई डॉलर, 5 तोले सोना, जमीन के कागजात, कुछ एफडी के कागजात मिले, जिन्हें छानबीन के बाद लिस्ट बनाकर वापिस दे दिए गए। इसके अलावा एसबीआई की एक कॉपी में 20 लाख रुपये की एंट्री पाई बताई गई है। बताया जा रहा है कि घर में जरूरत का सोना रखा हुआ था जबकि बाकी सोना लॉकर में बताया गया है। गवाह के अनुसार आयकर की टीम लॉकर की चाबी व एक​ छोटी डायरी अपने साथ लेकर गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *