हिंदू एकजुटता दिवस पर 35 हिंदू संगठनों ने परस्पर सहयोग का लिया व्रत
लॉस एंजेल्स, 22 जुलाई (हि.स.)। ‘वसुदैव क़ुटुम्बकम’ के मूलमंत्र से अनुप्रेरित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 35 हिंदू संगठनों ने परस्पर सहयोग करने और हिंदू समाज तथा व्यापक तौर पर अमेरिकी समाज में मिलजुल कर कदम बढ़ाने का संकल्प किया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदू स्थापना दिवस के तहत पिछले सप्ताह नॉर्थ कैरोलिना के बड़े महानगर शार्लेट में आयोजित समारोह में हिंदू स्वयंसेवक संघ के मंच पर 35 हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र हुए। इस समारोह में ऑर्ट ऑफ लिविंग, बीएपीएस, बंगाली महिला फ़ोरम, ब्रह्म कुमारीज, गौरंग समाज, शार्लेट मराठी मंडल, ईशा फ़ाउंडेशन, इस्कोन, जैन समूह, केरल हिंदू ग्रुप, प्रज्ञा, सहज योग, साईं मंदिर, विद्या भारती आदि के प्रतिनिधियों ने पारस्परिक सहयोग करने का संकल्प लिया।
प्रतिनिधियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर शार्लेट काउंसिल महिला सदस्य डिम्पल अजमेरा और मोरिस्विले काउंसिल सदस्य स्टीव राव भी मौजूद रहे।
हिंदू स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यवाह डॉ येलोजी मिराजकर ने कहा कि इसी मंच से हज़ारों अध्यापकों, बच्चों, अभिभावकों ने जिस तरह केलिफ़ोर्निया टेक्स्ट बुक में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में वर्षों से चली आ रही विसंगतियों और त्रुटिपूर्ण व्याख्या से मुक्ति दिलाई है, वह अविस्मरणीय है।
इसी तरह स्कूलों में गुरु वंदना और अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे अमेरिकी समाज में भारतीय संस्कृति और वसुधैव क़ुटुम्बकम के प्रति जो जनजागरण खड़ा किया, उसकी हर ओर सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत की देन ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की ही यह महिमा है कि आज इसे 177 देश अपना रहे हैं। हिंदू आदर्शों को मनाने लगे हैं। इसे भारतीय अध्यात्म के साथ-साथ स्वास्थ्य के साथ भी जोड़ कर देखा जाने लगा है।