मालपुरा में हिन्दू परिवारों के पलायन की जांच के लिए भाजपा ने बनाई कमेटी, अलवर पूर्व विधायक सिंघल कमेटी में शामिल
अलवर, 11 सितम्बर(हि.स.)। अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को मालपुरा जांच कमेटी में शामिल किया गया है।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देशानुसार टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र में हिंदू परिवारों के पलायन व हिंदू परिवारों में असुरक्षा आदि के संदर्भ में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सोजत विधायक शोभा चौहान भी इस कमेटी में शामिल की गई है। कमेटी के मालपुरा दौरे के दौरान मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी और जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना भी कमेटी के साथ रहेंगे। यह कमेटी तुरंत प्रभाव से मालपुरा जाकर सभी तत्वों की निष्पक्षता से जांच कर प्रदेश कमेटी को रिपोर्ट करेगी।
हिंदुत्व की छवि है पूर्व विधायक सिंघल की
अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल की जिले ही नहीं अपितु राजस्थान में हिंदुत्व की छवि है। वह 2 बार शहर विधायक रह चुके है। इससे पूर्व वह विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है। विधायक रहते हुए मुस्लिमों के खिलाफ कई बार विवादित बयान देकर चर्चा में रहे है। उन्होंने कभी मुस्लिमों से ना ही वोट मांगा ना ही उन्हें कभी घर में घुसने दिया।