कलकत्ता हाईकोर्ट में 11 जून से शुरू होगा काम, कर्मचारियों के लिए चलाई जाएंगी गाड़ियां
कोलकाता, 07 जून (हि.स.)। कलकत्ता हाईकोर्ट में आगामी 11 जून से सुनवाई शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी लोकल ट्रेन सेवा शुरू नहीं हुई है, इसलिए जिलों में रहने वाले हाईकोर्ट के कर्मचारियों को लाने के लिए 15 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। हाईकोर्ट सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
बताया गया है कि महामारी से बचाव के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। मास्क, दस्ताने और प्रोटेक्टिव सूट पहनना अनिवार्य किया गया है। अभी अगले कुछ दिनों तक केवल अति जरूरी मामलों की सुनवाई होने की संभावना है। हालांकि इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। जिलों से जिन कर्मचारियों को बसों में भरकर लाया जाएगा उन्हें लाने के समय भी शारीरिक दूरी के प्रावधानों का समुचित पालन किया जाएगा। बस में जितनी सीटें रहेंगी, उतनी ही लोग आएंगे। नौ जून से ही कर्मचारियों को लाने के लिए पिकअप और ड्रॉप की सर्विस शुरू हो जाएगी। कलकत्ता हाईकोर्ट प्रशासन ने इसके लिए जिन 15 बसों की व्यवस्था की है। उन्हें उचित भुगतान भी किया जाएगा। पूर्व बर्दवान, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व नदिया जिले से हाईकोर्ट के स्टाफ को लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से कलकत्ता हाईकोर्ट में भी सुनवाई स्थगित कर दी गई थी।