रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा,कोरोना मरीजों में टीबी का खतरा अधिक
मॉस्को, 08 फरवरी (हि.स.)। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना के मरीजों में टीबी का खतरा अधिक हो जाता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि कोरोना से ग्रसित मरीजों में टीबी का खतरा अधिक हो सकता है। इन मरीजों के फेफड़ों में फाइब्रोसिस के रूप में परिवर्तन हो सकता है जिससे टीबी का खतरा बढ़ जाता है।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि कैंसर से ग्रसित मरीजों को कोरोना होने का खतरा अधिक हो जाता है इसलिए इन्हें बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि इन मरीजों को किसी विशेष प्रकार के इलाज की जरूरत नहीं है।