गुजरात: मुख्यमंत्री कार्यालय के 11 अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले

0

गांधीनगर/अहमदाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। स्वर्णिम संकुल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में पहली बार 11 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इन लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद सचिवालय परिसर में मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता सहित व्यवस्थाओं के कार्यान्वयन के लिए सभी को सतर्क किया गया है। इससे पहले आपातकालीन स्थिति के तहत सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था।
दरअसल, सोमवार को एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित होने के बाद दोपहर को सीएमओ के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का आरटी-पीसीआर का परीक्षण करवाया गया था। इसमें 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोराेना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सीएमओ में 31 दिसम्बर को दिल्ली की एक टीम ने अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) और सीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक स्वर्णिम संकुल के तीसरे और चौथे तल पर संयुक्त सचिव, उप सचिवों के सात कर्मचारियों की थी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री विजय रूपानी सोमवार को अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे थे। हालांकि, अन्य अधिकारियों ने हमेशा की तरह काम करना जारी रखा और रविवार को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव, अनुभाग अधिकारियों और कुछ कर्मचारियों ने फाइलिंग का काम निपटाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *