दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कोरोना प्रभावित राज्यों के अस्पतालों में मिलेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन

0

इस हफ्ते तक हेटेरो देगी 60 हजार इंजेक्शन



नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिविर की जेनरिक दवा अगले हफ्ते तक दिल्ली और महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में मिलने लगेगी। हेटेरो हेल्थकेयर ने 13 जुलाई से 20 जुलाई तक 60 हजार इंजेक्शन देने की घोषणा की है। हेटेरो हेल्थकेयर ने जानकारी दी कि कोविफोर दवा की 60 हजार इंजेक्शन राज्यों में मिलने लगेंगे।
रेमडेसिविर की जेनरिक दवा कोविफोर है, जिसका प्रयोग गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर किया जाता है। कंपनी के मुताबिक दवा की सबसे ज्यादा इंजेक्शन कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली को दी जाएगी। महाराष्ट्र को 12,500 इंजेक्शन दी जाएगी। इसके बाद दिल्ली को 10,000, तेलंगाना को 9 हजार, तमिलनाडु को 7500, गुजरात को 6 हजार, आंध्रप्रदेश को 2 हजार, कर्नाटक को तीन हजार वायल दी जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *