हीरो मोटोकॉर्प ने किया एक्सट्रीम 1.R कॉन्सेप्ट का अनावरण

0

इसका वजन 140 किलोग्राम से भी कम है। इसका दमदार डिजाइन, एलईडी हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी टेल-लैम्प हर किसी के भीतर छुपे रेसर को उकसाते हैं।



मुंबई, 07 नवम्बर (हि.स.)। मोटरसाइकल्स और स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने मिलान में आयोजित ईआईसीएमए- 2019 में अपनी प्रीमियम मोटर साइकल्स रेन्ज का प्रदर्शन किया। कंपनी ने एक्सट्रीम 1.R कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया, साथ ही मोटरसाइकल एक्सपल्स 200 के लिए विशेष रूप से विकसित की गई रैली-किट का भी अनावरण किया।

एक्सट्रीम 1.R का स्वरूप बाण (एरो) से प्रेरित है और इसका लुक काफी आक्रामक है। इसका वजन 140 किलोग्राम से भी कम है। इसका दमदार डिजाइन, एलईडी हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी टेल-लैम्प हर किसी के भीतर छुपे रेसर को उकसाते हैं। एक्सपल्स 200 की नई रैली-किट को के भारत स्थित शोध एवं विकास केन्द्र- सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में विकसित किया और परखा गया है। यह किट एक्सपल्स 200 के लिए रेडी-टू-फिट है। कंपनी के वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मैलो ली मैसॅन के मुताबिक एक्सट्रीम 1.R कॉन्सेप्ट एक्सट्रीम के स्टाइल वाले डीएनए के भविष्य की झलक देता है। यह कॉन्सेप्ट मजे और बेधड़क स्टाइल से युक्त है। जबकि एक्सपल्स रैली-किट विश्वभर के उन युवाओं पर केन्द्रित है, जो अपनी रैली रेसिंग की क्षमता को निखारने के लिए उपयुक्त  मशीन चाहते हैं।
ईआईसीएमए में हीरो मोटोकॉर्प के पैविलियन ने एक्सपल्स 200 टी, एक्सपल्स 200 हंक 200 आर, हंक 200 एस, इग्निटर 125 और स्पलेंडर आईस्मार्ट का प्रदर्शन किया। कंपनी ने नए स्कूटरों- ड्यूएट 125, डैश 125 और प्लेज़र+ की श्रृंखला भी प्रस्तुत की। हंक 200 एस, एक्सपल्स 200 टी और डैश 125 के तीन स्पेशल सिग्नेचर एडिशन भी प्रदर्शन में शामिल थे। कंपनी ने एक कनेक्टेड सेक्शन रखा था, जिसमें दुपहिया चलाने की कनेक्टेड टेक्नोलॉजीज के संभावित अनुप्रयोग थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *